Jhansi : झांसी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग में नहीं होने देंगे तोड़फोड़ : पूर्व केन्द्रीय मंत्री

0
166

अवैध वैंडरिंग और यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ बंद हो

झांसी : वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन को रेलवे करोड़ों की लागत से आधुनिक सुविधा के साथ इमारत को नये तरीके निर्माण करने की प्रक्रिया में जुटा हुआ है। वही कांग्रेस ने रेलवे स्टेशन की तोड़फोड़ कर नये स्वरूप में लाने का विरोध करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सोमवार को मण्डल रेल प्रबंधक घेराव किया। उन्होंने स्टेशन की बिल्डिंग न तोड़ने की मांग की। साथ ही स्टेशन पर हो रही अवैध वैंडरिंग, दूषित भोजन और यात्रियों की सुरक्षा के साथ हो रहे खिलवाड़ का मुद्दा उठाते हुए कार्यवाही की मांग की।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने सोमवार को डीआरएम का घेराव करते हुए बताया कि भारतीय इतिहास में झांसी का नाम एक अलग ही महत्व पूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि महारानी लक्ष्मीबाई की 1857 की वीर गाथाएं आज भी देश विदेशों में पढ़ते है और स्मरण करते है और अपने आप को महसूस करते हैं। झांसी का प्रत्येक व्यक्ति झांसी शहर को एक एक पुरानी वस्तु सहेजा और संभाल कर रखा जाता है। झांसी का लगभग 150 वर्ष पुराना रेलवे स्टेशन हैरिटेज बिल्डिंग की तरह देखा जाता है। इसलिए झांसी स्टेशन की पुरानी बिल्डिंग को तोड़कर नई बिल्डिंग बनाना उचित नहीं। उन्होंने कहा स्टेशन का विकास कार्य करना है तो रेलवे स्टेशन के पश्चिम की ओर पड़ी खाली जमीन पर विकास कार्य करें। उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर स्टेशन की तोड़फोड़ नहीं होने देंगे वह इसका पुरजोर विरोध करेंगे।

पूर्व केन्द्रीय ने रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरिंग के खिलाफ मोर्चा खोलकर उसे बंद कराने की मांग की। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के साथ हो रही घटनाओं कर रोक लगाने और दूषित भोजन जो यात्रियों को देने को लेकर कार्यवाही की मांग की। उन्हाेंने कहा की ट्रेनों में शाकाहारी ओर मांसाहारी के लिए अलग-अलग रसोई बनाई जाए। इस दौरान अमीर चन्द्र, मनीराम कुशवाहा, बलवान सिंह यादव सहित दर्जनों कांग्रेसी उपस्थित रहे।