डीएम ने इनक्यूबेशन सेंटर के निमार्ण कार्य का किया स्थलीय निरीक्षण
झांसी : जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 50 लाख से ऊपर की आत्मनिर्भर भारत अभियान एवं सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के अन्तर्गत बरूआसागर में निर्माणाधीन कॉमन इक्यूबेशन सेन्टर का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कॉमन इक्यूबेशन सेंटर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए बताया कि इनक्यूबेशन सेंटर को सरल शब्दों में कहें तो यह एक ऐसा संस्थान है जहां पर स्टार्टअप को सभी प्रकार की सुविधा और सहयोग प्रदान किया जाता है। जनपद के युवाओं के सपनों को लगेंगे पंख, उनके आईडिया के माध्यम से क्षेत्र का होगा आर्थिक विकास। इस केंद्र में अनुसंधान तकनीकी एवं अधोसंरचना सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसका क्षेत्र के युवाओं को मिलेगा लाभ।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार ने बताया कि यह योजना जनपद में 29 मार्च को स्वीकृत हुई है। इसकी निर्माण लागत 100 लाख रूपये है। कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि निर्माण कार्य 07 जुलाई 2023 को प्रारम्भ हुआ है एवं वर्तमान में निर्माण कार्य की प्रगति 25 प्रतिशत है।
उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य को 31दिसम्बर तक पूर्ण कर लेंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ कराया जाये एवं कार्य को समय पर पूर्ण कर लिया जाये। काॅमन इनक्यूबेशन सेंटर के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने सिट्रस औद्यानिक प्रयोगशाला एवं प्रशिक्षण संस्थान, बरूआसागर का भ्रमण किया, वहां लगे विभिन्न प्रजाति के सिट्रस फलों को देखकर उनके सम्बन्ध में जानकारी ली तथा उप निदेशक, उद्यान को जनपद में सिट्रस की खेती को बढावा दिये जाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने आदि निर्देश दिए।