बागपत : बागपत जिले में नकली मिठाईयों को लेकर खाद्य सुरक्षा टीम ने छामा मारकर दो क्विंटल रसगुल्ला नष्ट कराया है। बड़ौत क्षेत्र में बर्फी और रखगुल्लों के नमुने लेकर जांच के लिए भेजे गये हैं। मिठाईयों की दुकानों पर छापेमारी से हडकंप मचा है। जिलाधिकारी ने मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कारवाई के निर्देश दिये हैं।
दिपावली पर आप अपनों के लिए मिठाई खरीद रहे हैं तो सावधान हो जाईये। यह मिठाई आपके अपनों के लिए घातक हो सकती है। यहां तक की जान भी ले सकती है। हाल ही में बागपत जिलाधिकारी के निर्देश के बाद जनपद में खाद्य विभाग ने जो कारवाई की है। उसमें बड़ी मात्रा में मिलावटी व जहरीली मिठाईयां मिली है। बुधवार को खाद्य विभाग की टीम द्वारा दो क्विंटल से ज्यादा जहरीले दुर्गन्ध वाले रसगुल्लों को नष्ट कराया है। जिले के बड़ौत क्षेत्र में ये मिलावटी मिठाईयां बन रही है। जिन पर लगातार छापामारी जारी है। इसके पहले भी खाद्य विभाग द्वारा मावा व मेंदा भारी मांत्रा में पकड़ी गई है जिसको नष्ट कराया गया है। बुधवार को भी कई स्थानों से मिठाईयों के नमुने जांच के लिए भेजे गये है। जिला अस्पताल में सिनियर डां जितेंद्र वर्मा का कहना है मिलावटी मिठाई से पेट में इंफैक्शन की शिकायत सबसे ज्यादा होती है जिसके कारण व्यक्ति की जान तक जा सकती है। मिलावटी मिठाई खाने से बचना ही उपाय है।