spot_img
Homecrime newsJhansi : मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद परिजनों ने...

Jhansi : मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

बाइक सवार को जाम के विवाद में पीटा, वीडियो वायरल
झांसी : (Jhansi)
पांच दिन पूर्व पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान बीते रोज मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने देर शाम शव को जमीन पर रखकर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया था। आरोप था कि पुलिस आरोपियों से सांठगांठ कर चुकी है, इसलिए उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। परिजन मांग कर रहे थे कि थाना प्रभारी को हटाया जाए। इसी दौरान निकले एक बाइक सवार से जाम खुलवाने को लेकर विवाद हो गया और जाम में शामिल लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। देर रात हुई घटना का वीडियो अब साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने बताया कि शिकायती पत्र आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

समथर थाना क्षेत्र निवासी मनमोहन का पुरानी रंजिश के चलते गांव के रहने वाले लोगों से 17 फरवरी 2025 को विवाद हो गया था। इस दौरान हमलावरों ने उसके सिर पर लाठी डंडा ओर सरिया से हमला कर उसे मरणासन्न कर दिया था। गंभीर अवस्था में घायल मनमोहन को तत्काल उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था। जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया था। बीते रोज मनमोहन की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित मनमोहन के परिजनों ने उसके शव को समथर में नहर की पुलिया के पास रखकर सड़क जाम लगा दिया था। करीब शाम पांच बजे से लगे इस जाम को खुलवाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को काफी समझाने का प्रयास किया। परिजनों की मांग थी कि थाना प्रभारी ने घटना वाले दिन से ही आरोपियों के प्रति लापरवाही बरती है, उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए साथ ही मुकदमे को तरमीम कर हत्या में दर्ज किया जाए। इधर जाम लगने के दौरान रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक सवार एक व्यक्ति का जाम लगाने वालों से विवाद हो गया। इस दौरान जाम लगाने वालों ने उसकी जमकर मारपीट कर दी।

इस मामले में एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है। तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर