spot_img
Homecrime newsJhansi : निर्माणधीन मकान की छत से दुकान में घुसा चोर,घटना सीसीटीवी...

Jhansi : निर्माणधीन मकान की छत से दुकान में घुसा चोर,घटना सीसीटीवी में कैद

झांसी : कोतवाली थाना क्षेत्र में छनियापुरा चौराहे पर स्थित कंफैक्नरी की दुकान में घुसे चोर ने नकदी समेत कीमती सामान चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी आज सुबह उस समय हुई जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचा, तो सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था और गुल्लक में रखे नकदी और कुछ गोल्ड का सामान गायब था। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। वहीं दुकानदार ने करीब ढाई तीन लाख का सामान चोरी होने की बात कही।

जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के छनियापुरा निवासी रविंद्र साहू की अंदर ओरछा गेट जाने वाले मार्ग पर कंफ्कशनरी ट्रेडर्स के नाम से केक आदि दुकान है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात रविंद्र दुकान बंद कर घर चला गया। आज सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा दुकान में रखा सारा सामन अस्त व्यस्त पड़ा था। दुकान की गुलक में रखी नकदी और दो गोल्ड के सामान सहित अन्य कीमती सामान गायब था। जब उसने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच किए तो आया कि एक युवक सीसीटीवी में चेहरा न आ जाए इसके लिए तोलिया बांधे हुए दुकान की बगल में चल रहे निर्माणधीन बिल्डिंग के रास्ते से छत से दुकान में घुसा और सामान चोरी कर ले गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वही दुकान मालिक ने बताया कि चोर करीब ढाई से तीन लाख की चोरी कर ले गए।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर