दिल्ली हवाई अड्डे से कार द्वारा जा रही थी पंजाब
झज्जर : कनाडा से दिल्ली हवाई अड्डे आकर पंजाब के मोगा में अपने घर लौट रही एक महिला की बहादुरगढ़ में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में महिला का बेटा और बहन घायल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम बुधवार को बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में होगा।
पंजाब के जिला मोगा की निवासी चरणजीत कौर (50) कई महीने पहले अपनी बेटी से मिलने के लिए कनाडा गई थी। वहां से सोमवार-मंगलवार की आधी रात के करीब वह विमान द्वारा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दिल्ली पहुंची। उनका बेटा बेअंत सिंह और बहन कुलवंत कौर पंजाब से चरणजीत कौर को लेने के लिए कार द्वारा हवाई अड्डे पहुंचे थे। हवाई अड्डा से बाहर आकर तीनों कार में सवार हुए और मोगा के लिए चल पड़े। वे बहादुरगढ़ में जाखोदा के पास पहुंचे थे कि उनकी कार की किसान चौक में खड़े कैंटर से टक्कर हो गई। इस हादसे में चरणजीत कौर की मौके पर ही मौत हो गई और उनका बेटा बेअंत सिंह व बहन कुलवंत कौर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर आसौदा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर ने चरणजीत कौर को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को पीजीआई रोहतक भेज दिया गया। पुलिस ने सूचना भेजकर पीड़ित परिजनों को बुलाया। मृतका के शव का पोस्टमार्टम नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ में बुधवार को होगा।