Jhajjar: केएमपी एक्सप्रेसवे पर पिकअप और कैंटर की टक्कर में पांच की मौत, 17 घायल

0
81

पिकअप गाड़ी में यूपी के लखीमपुर से आकर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जा रहे थे लोग
झज्जर : (Jhajjar)
हरियाण के झज्जर जिला के निलोठी गांव के निकट कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे (Kundli-Manesar-Palwal Expressway) पर बुधवार को एक पिकअप गाड़ी और कैंटर की भीषण टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई और 17 घायल हो गए। घायलों में चार महिलाएं और दो बच्चियों शामिल हैं। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्राें के अनुसार, गांव निलोठी के पास फ्लाईओवर पर यह भयानक हादसा फ्लाईओवर पर वहां हुआ जहां केएमपी एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-कटरा नेशनल हाईवे मिलते हैं। दरअसल लखीमपुर जिला (Lakhimpur district) के कई लोग कई साल से महेंद्रगढ़ जिला में रहते हैं। यहां ये दिहाड़ी मजदूरी करते हैं। अब बाजरे की फसल कटाई का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में कुछ अधिक कमाई के लिए ये मजदूर अपने परिवारों के अन्य लोगों को भी लखीमपुर से लेकर महेंद्रगढ़ जा रहे थे कि हादसा हो गया। कैंटर की टक्कर लगते ही चीख पुकार मच गई। मजदूरों की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

घटना में आकाश, अंजलि, बालादीन, सुमन, राधे, राम प्रसाद, फुरकली, राजेश, गंगाजल, मनोज, राधे, राम किशोर, महेश, उर्मिल, राजेश कुमार और देशराज घायल हुए हैं। सभी प्रभावित लोग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जिला लखीमपुर खीरी के हैं और खेतों में मजदूरी करने के लिए हरियाणा के महेंद्रगढ़ जा रहे थे।

सुरक्षित रहे लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पहुंचे गंभीर रूप से घायलों को सीधे कीजिए रोहतक (Rohtak) और बाकी को नागरिक अस्पताल बहादुरगढ़ पहुंचाया गया चारों मृतकों के शव भी बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल के सर्वगृह में रखना गए हैं घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद शवों का पोस्टमार्टम (post-mortem) करवाया जाएगा। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है। दुर्घटना के सही कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।