झाबुआ : जिले की पिटोल चौकी क्षेत्र अंतर्गत मध्यप्रदेश एवं गुजरात के सीमावर्ती ग्राम भीमफलिया के निकट इंदौर अहमदाबाद हाइवे पर सोमवार एवं मंगलवार की दरमियानी रात्रि में पिटोल पुलिस टीम द्वारा भारी मात्रा में पटाखे के रूप में भरी हुई विस्फोटक सामग्री ले जा रहे एक वाहन को बरामद कर एवं विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन चालक को गिरफतार किया गया है। पुलिस जानकारी अनुसार वाहन सहित बरामद सामग्री का मूल्य करीब रूपए सत्रह लाख से भी अधिक आंका गया है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिसरूपरेखा यादव ने जानकारी देते हुए मंगलवार को बताया कि जिले की सभी थाना एवं चौकियों द्वारा अवैध मादक पदार्थ शराब, एवं अन्य संदिग्ध वस्तुओं की धर पकड़ हेतु अभियान चलाया हुआ है। इसी तारतम्य में पुलिस चौकी पिटोल की टीम द्वारा नाकाबंदी करते हुए वाहनों की तलाशी के दौरान जब एक वाहन (क्रमांक एम.पी. 45 एल ए 1189) को रोककर चैक किया तो उसमें विस्फोटक सामाग्री (फटाखे) भरे मिले, ओर जब वाहन चालक को उक्त विस्फोटक सामग्री पटाखे के परिवहन सम्बंधित लायसेंस एवं माल रखने के सम्बन्ध में अनुज्ञप्ति के संबंध में पूछा गया, तो उसने इन्कार कर दिया। किसी तरह के वैध कागजात नहीं पाए जाने की स्थिति में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए विस्फोटक सामाग्री सहित वाहन टाटा एस क्रमांक एम.पी. 45 एल ए 1189 को जप्त कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार विस्फोटक सामग्री गुजरात के दाहोद से मध्यप्रदेश के राजगढ़ की ओर ले जाई जा रही थी। विस्फोटक सामग्री का अनुमानित मूल्य ₹ 12,35,880/- एवं बरामद वाहन का अनुमानित मूल्य ₹5,00,000)- आंका गया है। इस प्रकार कुल ₹17,35,880/- की सामाग्री जप्त कर ली गई।
उपनिरीक्षक चौकी पिटोल, शैलेन्द्र शुक्ला के अनुसार थाना झाबुआ पर आज दिनांक 17/10/2023/ को विस्फोटक अधिनियम 1884 की धारा 5, 7, 9,(ख) एवं 1(ख) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस द्वारा मामले में वाहन चालक टेटिया, पुत्र वालचंद भाबर निवासी ग्राम सेमलिया, थाना रायपुरिया को गिरफतार कर लिया गया है।