spot_img
Homecrime newsJaunpur : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ससुराल में मौत

Jaunpur : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ससुराल में मौत

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टमके लिए भेजा

जौनपुर : सुरेरी थाना अंतर्गत भोड़ा गांव निवासी एक युवक का उसके ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। ससुरालीजनों ने शव को लेकर मृत युवक के घर पहुंचे।परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्यवाही में जुट गई।

सुरेरी थाना क्षेत्र के भोड़ा गांव निवासी धर्मेंद्र पुत्र स्वर्गीय बड़े लाल (33) वर्ष की शादी 10 वर्ष पहले भदोही जनपद के औराई थाना क्षेत्र के रतनपुर खेगीपुर गांव में सोमनाथ की पुत्री अनीता से हुआ था। शादी के बाद सबकुछ सही से चल रहा था। बीते एक जून को धर्मेंद्र ससुराल की शादी में शरीक होने अपनी पत्नी अनीता व पुत्र नमन(5) वर्ष के साथ गया था। शादी में शरीक हुआ, बारात की विदाई के बाद ससुरालीजनों की मानें तो बीते 2 जून की शाम को धर्मेंद्र अपने घर सुरेरी थाना क्षेत्र के भोड़ा के लिए निकल लिया।

धर्मेंद्र के साले दिनेश की मानें तो शनिवार 3 जून की देर रात धर्मेंद्र पुन: ससुराल पहुंचा व घर से कुछ दूर गिरे होने की सूचना मिलने पर आनन-फानन में ससुरालीजन युवक को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। ससुराली जन आनन-फानन में बीएचयू पहुंचकर इलाज शुरु कराया था। जहां रविवार की भोर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जैसे ही धर्मेंद्र के मौत हो जाने की जानकारी धर्मेंद्र के ससुराली जनों को हुई कि उनके पांव तले जमीन खिसक गई वह पहले धर्मेंद्र के शव को अपने घर ले गए। धर्मेंद्र के भाई को फोन पर सूचना दी। परिजनों द्वारा शव घर लाने की नसीहत पर ससुरालीजन 4 जून रविवार को मृतक धर्मेंद्र व उसकी पत्नी अनीता पुत्र नमन संग सुरेरी थाना क्षेत्र के भोड़ा गांव पहुँचे तो धर्मेंद्र के भाई की सूचना पर सुरेरी पुलिस भोड़ा गांव पहुंच गई व परिजनों की उपस्थिति में मृतक के शव का पंचनामा कराकर पीएम के लिए भेज दिया।

युवक की मौत अचानक कैसे हुई यह बात किसी के गले नहीं समा रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेरी अश्वनी कुमार दुबे ने बताया मृतक युवक के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर युवक की मौत का सही कारण पता चल सकेगा। मुकदमा दर्ज करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा अभी कोई तहरीर नहीं पड़ी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जायेगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर