spot_img
HomeJaunpurJaunpur : लोहिया पार्क में अब फिल्म शूटिंग पर जमा करना होगा...

Jaunpur : लोहिया पार्क में अब फिल्म शूटिंग पर जमा करना होगा पांच हजार रुपए की धनराशि

जौनपुर : लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क जौनपुर के प्रबंधक एवं रख-रखाव के निमित्त जिला उद्यान विकास समिति की बैठक मंगलवार को विकास भवन सभागार में सीडीओ साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में हुई। जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह ने बताया कि लोहिया पार्क में पुरुषों के साथ महिलाओं का टिकट लगाने का निर्णय लिया गया। साथ ही 10 साल से छोटे बच्चों का प्रवेश निशुल्क रखने की सहमति बनी।

सीडीओ ने कहा कि लोहिया पर्यावरणीय उद्यान पार्क में सुबह शाम आगंतुकों के प्रवेश पर 10 साल से छोटे बच्चों का प्रवेश निशुल्क होगा। इसके अलावा महिला, पुरूष, प्रवेश शुल्क दर पांच रुपये प्रतिदिन और एक माह के लिए 100 रुपये, छह माह के लिए 500 रुपये और वार्षिक एक हजार रुपये शुल्क रखने का निर्णय लिया गया।

लोहिया पर्यावरणीय पार्क में फिल्म/एलबम की शूटिंग पर पांच हजार रुपए की धनराशि जमा करना अनिवार्य होगा। लोहिया पार्क के बाहर पार्किंग के अतिरिक्त तीन फूड कोर्ट, दो इंटरटेनमेंट जोन (अंदर बाहर) बनाए जाने का निर्णय लिया गया। जो खुली बोली के माध्यम से निविदा करा कर अधिकतम धनराशि प्राप्त संस्था से कार्य कराया जाएगा।

ओपन जिम में नए उपकरण लगाए जाने का निर्णय लिया गया। लोहिया पार्क में म्यूजिक सिस्टम लगाए जाने का निर्णय लिया गया। ताकि मधुर ध्वनि के साथ भ्रमण ,योगा और एक्सरसाइज करने वाले इसका लुत्फ उठा सके। जो संस्था इसे लगाएगी उसे तीन साल के लिए मेंटनेंस भी करना होगा। लोहिया पार्क में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस पेट्रोलिंग गश्त को बढ़ाने एवं महिला पुलिस को भी गश्त में शामिल करने का निर्णय लिया गया। पार्क में कूड़े के निस्तारण के लिए नगर पालिका को कूड़ा गाड़ी लगाने के निर्देश दिये गए। पार्क में झण्डे की व्यवस्था के लिए धनराशि कमेटी फण्ड से किये जाने का निर्णय लिया गया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर