जम्मू : देश भर में आयोजित किए जा रहे सेना पत्नी कल्याण संघ सप्ताह के उपलक्ष्य में खौड़, बुधवाल, गिगरियाल, पंगाली और छन्नी दीवानों के सुदूर सीमावर्ती गांवों में तैनात भारतीय सेना की इकाइयों ने इन क्षेत्रों में बसी भारतीय सेना की वीर नारियों और विधवाओं तक पहुंच बनाई।
अध्यक्ष परिवार कल्याण संगठन, 10 रैपिड (एच), अध्यक्ष परिवार कल्याण संगठन, मनावर योद्धा ब्रिगेड और अन्य महिलाओं ने वीर नारियों और विधवाओं से बातचीत की और उनका सम्मान किया। इस दौरान उनका हालचाल पूछा और किसी भी तरह की शिकायत की जांच की।
कार्यक्रम के दौरान बुनियादी चिकित्सा, दंत चिकित्सा जांच और प्राथमिक दवाएं प्रदान करने वाला एक चिकित्सा शिविर भी आयोजित किया गया। गणमान्य व्यक्तियों ने व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र, बुधवाल में स्कूल यूनिफॉर्म सिलाई एमएसएमई का भी दौरा किया और महिलाओं द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य की समीक्षा की। इन उद्यमियों ने आत्मनिर्भरता की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है। भारतीय सेना के इस तरह के प्रयासों से भारतीय सेना के बीच जुड़ाव और समावेशिता की भावना मजबूत हुई है और वंचित सीमावर्ती क्षेत्रों में सही मायनों में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है।