जम्मू: (Jammu) जम्मू के अखनूर में सेना के एक काफिले का वीडियो रिकॉर्ड करने के आरोप में चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।अधिकारियों ने बताया कि सेना ने शुरुआती पूछताछ के बाद इन सभी को पुलिस को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि ये चारों संदिग्ध लोग एक टेम्पो में सफर कर रहे थे।गिरफ्तार युवकों में नगरोटा का मोहम्मद शफीक, राजौरी के त्राल्ला गुजरान का जफर इकबाल, रियासी के महोर का जावेद इकबाल और राजौरी के गुरदान दर्द का टेम्पो चालक आमिर मलिक है।
सूत्रों के मुताबिक सेना का एक काफिला जम्मू से पुंछ जा रहा था। जब काफिला मुट्ठी फ्लाईओवर पर पहुंचा तो राजौरी (जेकेओ2बीएल 2251) से एक टेंपो में सवार तीन युवकों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उसके बाद सेना ने तीनों को हिरासत में लिया।


