spot_img
HomeJammu & KashmirJammu: जम्मू-कश्मीर में 10 जून से भीषण गर्मी और लू चलने का...

Jammu: जम्मू-कश्मीर में 10 जून से भीषण गर्मी और लू चलने का एक नया दौर होगा शुरू

जम्मू:(Jammu) मौसम विभाग (Meteorological Department) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में 10 जून से भीषण गर्मी और लू चलने के नए दौर का पूर्वानुमान लगाया है। हालांकि जम्मू में पिछले दो से तीन दिनों से गर्मी में खासकर शाम और सुबह थोड़ी राहत है। दिन की गर्मी के बाद शाम को बादल छाने और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश व गरज-चमक से बौछारों से रात के तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। शनिवार सुबह से भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। सुबह थोड़ी ठंडी हवाएं चली । लेकिन दिन में बादलों के साथ हवा न चलने के कारण गर्मी बढ़ गई है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में 8 जून की दोपहर तक आंशिक रूप से बादल छाए रहने और छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश/गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि 9-17 जून तक, आमतौर पर शुष्क मौसम की उम्मीद है, हालांकि अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश व गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसका मतलब है कि 14 जून को होने वाले वार्षिक माता खीर भवानी मेले और 17 जून से जम्मू-कश्मीर और दुनिया के अन्य हिस्सों में मनाए जाने वाले ईद-उल-अजहा त्योहार पर मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि किसानों को 9 जून से खेती के काम (स्प्रे, उर्वरक का इस्तेमाल) फिर से शुरू करने की सलाह दी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि 10 जून से फिर से गर्मी की लहर चलने की संभावना है।

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस, काजीगुंड में 11.6 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस, कोकरनाग में 11.2 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा शहर में 10.5 डिग्री सेल्सियस, गुलमर्ग में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू में न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस, बटोत में 15.8 डिग्री सेल्सियस और भद्रवाह में 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर