Jammu: भारी बारिश के बीच 6225 श्रद्धालु जम्मू से बाबा बर्फानी की गुफा के लिए रवाना

0
119

जम्मू:(Jammu) मंगलवार सुबह भारी बारिश के बीच 6225 श्रद्धालु जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए।

अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को 6225 श्रद्धालुओं का एक जत्था 217 वाहनों के काफिले में आधार शिविर से पहलगाम के लिए रवाना हुआ। 3714 श्रद्धालुओं में 2790 पुरुष, 793 महिलाएं, 18 बच्चे, 101 साधु और 12 साध्वियां शामिल हैं।

इसी तरह 86 वाहनों के काफिले में बालटाल के लिए 2511 श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुए, जिसमें 1545 पुरुष, 955 महिलाएं और सात बच्चे और चार साधु शामिल हैं। एक जुलाई को शुरू हुई यात्रा 31 अगस्त को सम्पन्न होगी।