जलपाईगुड़ी:(Jalpaiguri) जलपाईगुड़ी में शनिवार शाम एक ही समय में दो अलग-अलग इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए।
पहली घटना जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के पहाड़पुर ग्राम पंचायत के चौरंगी इलाके में हुई वहीं दूसरी घटना क्रांति ब्लॉक के मौलाली ग्राम पंचायत के न्यू हाट इलाके में हुईं।
मृत किसानों की पहचान सुभाष रॉय (35) और नीलोत्पल रॉय (22) के रूप में की गई है। घटना के समय दोनों खेत में धान की रोपाई कर रहे थे तभी अचानक बिजली चमकी और वे घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने उन्हें जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचाया जहां जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों का जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि मयनागुड़ी के आमगुड़ी, कन्याबाड़ी के किसान नीरेंद्रनाथ अधिकारी (56) की शुक्रवार को खेत में काम करने के दौरान बिजली गिरने से मौत हो गयी थी। इसके 24 घंटे के अंदर दो और लोगों की मौत से हर कोई चिंतित है।