
जालना : फेडरेशन ऑफ महाराष्ट्र मुस्लिम (एफएमएम) ने 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला द्वारा कथित तौर पर हत्या किए जाने की रविवार को की निंदा की। एफएमएम में अलग अलग मुस्लिम संगठन शामिल हैं।दिल्ली पुलिस के अनुसार, पूनावाला ने 18 मई को वालकर की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े करके उन्हें दक्षिण दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक 300 लीटर के फ्रिज में रखा था। इन टुकड़ों को वह कई दिनों तक आधी रात के बाद शहर में कई जगहों पर फेंकता रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के लिए सख्त से सख्त सज़ा दिए जाने की मांग की
एफएमएम के पदाधिकारी शेख मुजीब ने पीड़िता के लिए इंसाफ की और आरोपी के लिए सख्त से सख्त सज़ा दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि समाज को घरेलू हिंसा के मुद्दों को गंभीरता से लेना चाहिए।उन्होंने दावा किया कि घरेलू हिंसा के मुद्दे पर आत्मनिरीक्षण और शोध करने की भी जरूरत है क्योंकि कानून घरेलू हिंसा पर रोक लगाने में कामयाब होता नहीं दिख रहा है।एफएमएम ने यह भी कहा कि मीडिया को वालकर हत्याकांड को सांप्रदायिक रंग देने से बचना चाहिए।पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि घटना पर मीडिया की कुछ खबरें “स्पष्ट रूप से ध्रुवीकरण करने वाली और सांप्रदायिक हैं।