जयपुर : चेटीचंड सिंधी मेला समिति जयपुर के तत्वावधान में विराट सिंधु मेले का आयोजन 31 मार्च शाम 5 बजे आदर्श नगर सूरज मैदान में किया जाएगा। जिसकी शुरुआत संत मंडली धर्म ध्वजा फहराकर करेंगी।
सिंधी समाज के विराट सिंधु मेले में विधायक काली चरण सर्राफ, गोपाल शर्मा ,बाल मुकुंद आचार्य, गौ सेवक रवि नय्यर विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में समाज के विशिष्ठ विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।अध्यक्ष अशोक सेवानी ने जानकारी देते हुए कहा कि अमरापुर के संत मोनू राम और संत मंडली मेले की शुरूआत धर्म ध्वजा फहरा कर करेंगी ।मेले उप संयोजक हितेश आडवाणी ने बताया कि खैरथल की दीपक लखवानी एण्ड पार्टी संगीत की प्रस्तुति देगी। प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि मेले में श्री राम दरबार की भव्य झांकी ,भगवान श्री झूलेलाल का मनोहारी मंदिर और सिंधु नदी की झांकी सजाई जाएगी। सिंधु नदी की झांकी पर विद्वान ब्राह्मण मंत्रोच्चार के साथ पूजा करेंगे। बच्चों के लिए रंग भरो प्रतियोगिता ,महिलाओं के लिए सिंधी व्यंजन प्रतियोगिता व सभी के लिए पल्लव प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।मेले में सिंधी सभ्यता और संस्कृति केा दर्शाती सिंधी गोठ की झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें सुंदर बैंड मधुर स्वर लहरियां बिखेरेगा। स्वादिष्ठ व्यंजनों का होगा वितरणश्री अमरापुर दरबार की ओर से मेले में डोढा चटनी का प्रसाद निशुल्क वितरण किया जाएगा। इसी के साथ समाजसेवी कुंदन लाल पठानी की ओर से प्रसिद्ध सिंधी व्यंजन सिंधी कढ़ी चावल का निशुल्क वितरण किया जाएगा। मेले में बच्चों के लिए हाथी और घोडे की सवारी और झूला झूलने का प्रबंध किया गया है। मेले में खाने पीने की स्टॉल लगाई जाएगी और मेले में सभी का प्रवेश निशुल्क होगा। मेले में इनामी कूपन का ड्रा निकाल कर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।