spot_img
HomelatestUdaipur : गुड फ्राइडे पर आराधना सभा में गूंजे प्रभु यीशु के...

Udaipur : गुड फ्राइडे पर आराधना सभा में गूंजे प्रभु यीशु के संदेश

उदयपुर : प्रभु यीशु मसीह के बलिदान का प्रतीक पर्व गुड फ्राइडे श्रद्धा, सादगी व समर्पण के साथ मनाया गया।

उदयपुर शहर के चेतक सर्किल स्थित शेपर्ड मेमोरियल चर्च में दो आराधना सभा आयोजित की गईं। प्रातः 8 से 9 बजे पहली आराधना सभा हुई। दूसरी आराधना सभा दोपहर 12 से 3 बजे तक हुई। आराधना सभा में सैकड़ों मसीही लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर लोगों ने प्रार्थना करते हुए प्रभु यीशु मसीह के बलिदान को याद किया। उपस्थित जनों ने मिलकर समवेत स्वर में ‘जो क्रूस पे कुर्बान है वो मेरा मसीहा है, हर जख़्म जो उसका है वो मेरे गुनाह का है….’, ‘आह वो प्यारी सलीब मुझको दिख पड़ती है एक पहाड़ी पर जो खड़ी थी’, ‘और किसी बात की बड़ाई न करें यीशु मसीह के क्रूस को छोड़’, ‘यीशु रख सलीब के पास चश्मा जहां बहता’ आदि गीतों का गायन किया।

इस दौरान लियोनार्ड क्रीस्चियन, शिल्पा हनिसन, सिलवीया बनर्जी, एन्जलीना हेंडरसन व निशित मैसी ने बाइबल पाठ किया। लखनऊ से आए पास्टर डी.बी. थापा ने मुख्य सन्देश में कहा कि प्रभु चाहते हैं कि मनुष्य अपने पापों से प्रायश्चित करें। हम अपने हृदय को पश्चातापी बनाएं, क्योंकि प्रभु पश्चातापी हृदय को पसंद करते हैं। पापों की क्षमा अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि हमारे जीवन में पाप की उपस्थिति परमेश्वर से अलगाव को उत्पन्न करती है। पाप हमारे जीवन में आने वाली आशीषों को रोकता है। प्रभु की शिक्षाओं व आदर्शो पर चलते हुए हमें अपने चालचलन व स्वभाव को सुधारना होगा। महत्वपूर्ण यह है कि हमारे जीवन से प्रभु के वचन पर चलने की उत्सुकता दिखाई दे।

इस अवसर पर रेव्ह अविनाश मैसी व रेव्ह ई.डी. सिंह ने भी प्रवचन दिया। शहर में स्थित आवर लेडी ऑफ़ फातिमा केथेड्रल चर्च, राजस्थान पेंटीकॉस्टल चर्च, मेथोडिस्ट चर्च, सेंट ग्रेगोरियस चर्च, अपोस्टोलिक ग्रेस चर्च, कलवरी कविनेंट चर्च, सी.एफ.आई.चर्च, चर्च ऑफ़ गॉड, डिवाइन चर्च, मारथोमा चर्च, गुड शेपर्ड चर्च, बीलीवर्स चर्च, सेंट अल्फोनसा सायरो मालाबर चर्च, एबेनजर बिलीवर्स चर्च, बैथेल पेंटीकॉस्टल चर्च, इंडियन पेंटीकोस्टल चर्च, लॉर्ड आवर रायचेजनेस चर्च व टी.पी.एम. चर्च में भी गुड फ्राइडे पर्व मनाया गया।

चर्च के मीडिया प्रभारी परमिनास मैथ्यू ने बताया कि शनिवार को शाम 6ः30 बजे मसीही गीतों भरी शाम का आयोजन होगा। रविवार को प्रभु यीशु मसीह के पुनः जीवित होने का पर्व ‘ईस्टर’ प्रातः 9 बजे मनाया जाएगा। इसी दिन सुबह 5 बजे हाथों में प्रज्वलित मोमबत्तियों के साथ ईस्टर पर्व के गीतों को गाते हुए सनराइज सर्विस (प्रभात फेरी) का आयोजन होगा जिसका मार्ग चर्च से चेतक सर्किल, हॉस्पिटल रोड, कोर्ट चौराहे से होते हुए पुनः चर्च तक का रहेगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर