Jaipur : रीट परीक्षा में पेपर आउट मामला: परीक्षा पूर्व पेपर प्राप्त कर अभ्यर्थियों को पढ़ाने वाला गिरफ्तार

0
326

जयपुर : स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए एक और अन्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपित ने रीट परीक्षा का प्रश्न पत्र प्राप्त कर अन्य अभ्यार्थियों को पढ़ाना सामने आया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) अशोक राठौड़ ने बताया कि रीट पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपित प्रकाश चंद उर्फ प्रकाश भैराणी (23) निवासी बागोडा जिला जालौर को गिरफ्तार किया गया। अब तक के अनुसंधान से आरोपित प्रकाश चंद उर्फ प्रकाश भैराणी द्वारा रीट परीक्षा 2021 का पेपर परीक्षा पूर्व आरोपित राजूराम ईराम से प्राप्त कर परीक्षा अन्य अभ्यार्थियों को पढ़ाया गया है। रीट प्रकरण में एसओजी ने अब तक 107 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही छह आरोप पत्र न्यायालय में पेश किए जा चुके है। वहीं इस मामले में अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।