spot_img
HomeJaipurJaipur : अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम : सोटो स्टीयरिंग कमेटी का हुआ पुनर्गठन

Jaipur : अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम : सोटो स्टीयरिंग कमेटी का हुआ पुनर्गठन

जयपुर : प्रदेश में अंगदान एवं प्रत्यारोपण कार्यक्रम को मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग निरंतर आवश्यक कदम उठा रहा है। राज्य स्तरीय प्राधिकार समिति एवं राज्य स्तरीय सलाहकार समिति के गठन के बाद अब ऑर्गन एण्ड टिश्यू ट्रांसप्लांट ऑर्गनाइजेशन, राजस्थान (सोटो) के सुगम संचालन तथा प्रदेश में नेशनल ऑर्गन ट्रांसप्लांट प्रोग्राम के तहत अंग प्रत्यारोपण से संबंधित गतिविधियों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए स्टीयरिंग कमेटी का पुनर्गठन किया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि प्रदेश में अंगदान एवं अंग प्रत्यारोपण के कार्य को प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में सोटो स्टीयरिंग कमेटी का पुनर्गठन किया गया है। इस स्टीयरिंग कमेटी के अध्यक्ष सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक होंगे। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के सर्जीकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ राम डागा, मेडिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ प्राचीज अशधिर, विधि विशेषज्ञ के रूप में एडवोकेट राम सिंह भाटी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सीनियर रीजनल डायरेक्टर समिति के सदस्य होंगे।

इसी प्रकार राज्य सरकार की ओर से नामित प्रतिनिधियों के रूप में चिकित्सा शिक्षा विभाग (ग्रुप-1) के संयुक्त सचिव, संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल के विभागाध्यक्ष डॉ अनुराग गोविल एवं सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के वित्तीय सलाहकार सदस्य होंगे। सोटो के संयुक्त निदेशक समिति के सदस्य सचिव होंगे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर