पन्ना : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे रायसेन में एक आदमखोर बाघ के द्वारा तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गए बुजुर्ग पर हमला कर आधा शव खाये जाने के बाद क्षेत्र दहशत का माहौल कायम है, वन विभाग के द्वारा क्षेत्र के 36 ग्रामों में अलर्ट जारी किया गया है।
काफी मशक्कत के बाद जब इस बाघ को पकड़ने में सफलता नहीं मिली तो पन्ना टाइगर रिजर्व के प्रशिक्षित हाथियों की मांग की गई है, जिस पर जिस पर मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथियों का दल रायसेन भेजा जा रहा है। इसके अलावा बांधवगढ़ के भी कुछ हाथी इस महत्वपूर्ण अभियान में भाग लेंगे, इस संबंध में पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक श्रीमति अंजना सुचिता तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि शीघ्र ही पन्ना टाइगर रिजर्व के हाथियों का दल रायसेन पहुंचेगा।