spot_img

Jaipur : सरकारी अस्पताल की ओपीडी का समय बदला: अब ओपीडी सुबह 9 बजे 3 बजे तक होगी संचालित

जयपुर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज, आरयूएचएस से अटैच अस्पताल समेत तमाम पीएचसी, सीएचसी, उप जिला हॉस्पिटल में मंगलवार से ओपीडी के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं। समय बदलाव के तहत हॉस्पिटल में ओपीडी सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक संचालित होगी।

जेके लोन हॉस्पिटल जयपुर के अधीक्षक डॉक्टर कैलाश मीना ने बताया कि ओपीडी का समय कल से सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। इसके अलावा मौसमी बीमारियों को देखते हुए 8 घंटे की अलग से ओपीडी संचालित की है। इसका असर अब रोजाना ओपीडी पर भी देखने को मिलेगा और रोजाना में आने वाले मरीजों का इलाज समय पर हो रहा है।

मीना ने बताया कि डेंगू-मलेरिया-चिकनगुनिया जैसी मौसमी बीमारियों के लिए जो विशेष ओपीडी संचालित की है, उसे राजकीय अवकाश वाले दिन 4 घंटे संचालित करने का निर्णय किया है। जबकि रोजाना ओपीडी राजकीय अवकाश के दिन 2 घंटे ही चलेगी।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles