spot_img
Homecrime newsJaipur : वेबसाइट में वायरस डालकर मदद करने के बहाने ऑनलाइन ठगी...

Jaipur : वेबसाइट में वायरस डालकर मदद करने के बहाने ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरफ्तार

जयपुर : करणी विहार थना इलाके में ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए छह बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग वेबसाइट में बग (वायरस) डालकर लोगों को झांसे में लेते और फिर मदद करने के बहाने लोगों को लूट लेते हैं। इस गिरोह को दिल्ली में बैठकर एक डिंपल नाम की महिला चला रही थी। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है।

थानाधिकारी लिखमा राम ने बताया कि सूचना मिली थी कि चित्रकूट सेक्टर तीन के गोविन्द नगर में बने फ्लैट में कम्प्यूटर लगाकर साइबर ठगी की जा रही है। इस पर पुलिस की टीम ने छापेमारी करते हुए गौरव सोनी, दीपक मिश्रा, सागर थापा, हर्ष वर्धन, रोनी और ऐना विल्सन को गिरफ्तार किया। जिन्हें दिल्ली से डिंपल नाम की महिला ऑपरेट कर रही थी। इनके पास से चार लैपटॉप भी मिले हैं। पूछताछ में सामने आया है कि इस कॉल सेंटर से आरोपित और डिंपल किसी भी ऑनलाइन वेबसाइट पर एक छोटा सा बग डाल देते थे। उस वेबसाइट पर कस्टमर के लॉगिन करने पर लैपटॉप-कम्प्यूटर की स्क्रीन फ्रीज हो जाती है। इसी दौरान बग में डाले गए फोन नम्बर कस्टमर के लैपटॉप या कम्प्यूटर की स्क्रीन दिखने लगते हैं। जो यूएस के होते हैं। इन नंबर पर कॉल करने पर कस्टमर उनसे सम्पर्क हो जाता है। इस पर वह कस्टमर को कम्प्यूटर टेक्नीशियन बन कर बात करते हैं। कम्प्यूटर ठीक करने के लिए सर्विस चार्ज 199 डॉलर (करीब 16 हजार रुपए) बताते हैं। कस्टमर को वह अमेजन, गूगल पे और पेपाल गिफ्ट कार्ड से पेमेंट करने के लिए बोलते हैं। जिस पर उनके कहे अनुसार कस्टमर उक्त गिफ्ट कार्ड के नम्बर पढ़कर बता देता है। इन नम्बर को उनकी ऑनर डिंपल को बताते हैं। वह कस्टमर को आधा घंटा कम्प्यूटर ठीक करने का बोल कर होल्ड रखते हैं। फिर कहते हैं कि आपका लैपटॉप या कंप्यूटर ठीक हो गया है। असल में वह खराब होता ही नहीं है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों से और भी कई वारदाते खुलने की सम्भावनाए जताई जा रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर