जयपुर : लाल कोठी थाना इलाके में स्थित सेंट्रल जेल में पार्सल फेंकने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जेल के पीछे वाली कॉलोनी में ऊंची इमारतों से अज्ञात बदमाश जेल के अन्दर पार्सलों में मोबाइल फोन और नशे का सामान जेल के अन्दर फेंक रहे है। बडे़ बदमाशों के गुर्गे जेल के पीछे बनी कॉलोनी में रहने वाले लोगों से सांठगांठ कर पार्सल में नशे का सामान व मोबाइल फोन रखकर अन्दर बंद अपने आकाओं तक पहुंचाने का काम कर रहे है, लेकिन जेल प्रशासन हर बार इनके मनसूबों पर पानी फेर देता है। जेल में मेन वॉल के मिले पार्सल को लेकर जेल प्रशासन की तरफ से लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस जांच करने में जुटी है यह पार्सल किन बदमाशों ने और किस बंदी के लिए फेंका है।
जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल घनश्याम सिंह ने बताया कि जेल प्रहरी देशराज ने मामला दर्ज कराया है कि 4 अगस्त को जेल के पीछे वाली कॉलोनी से एक पार्सल फेंका गया था। गश्त के दौरान मेन वॉल के पास एक पार्सल लावारिस हालत में पड़ा मिला। पार्सल को खोल कर देखा तो उसमें दो मोबाइल फोन, तीन चार्जर लीड और सिगरेट के चार पैकेट,बीडी के 20 बंडल, तम्बाकू जैसा पदार्थ तीन पाउच व तम्बाकू की 20 पुड़िया मिली। पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि जेल में मौजूद बंदियों के रिमांड पर कांटेक्ट करने के बाद पार्सल को फेंका गया है। जेल की दीवार के ऊपर से पार्सल फेंकने वाले बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है।