Jaipur : अज्ञात कारणों के चलते विवाहिता ने लगाई पांचवीं मंजिल से छलांग

0
282

जयपुर : विधायकपुरी थाना इलाके में अज्ञात कारणों के चलते एक विवाहिता ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एमआई रोड़ गणपति प्लाजा के सामने से शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से पूछताछ कर एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवाया।

थानाधिकारी भरत सिंह ने बताया कि एमआई रोड़ पर धर्मा हाइटस नाम की बिल्ड़िग है। शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे 30 वर्षीय एक महिला सीढ़ियो के रास्ते बिल्ड़िग की छत पहुंच गई और दीवार पर जाकर बैठ गई। छत पर चौकीदार की बेटी ने उसे देख लिया। जैसे ही चौकीदार की बेटी ने उसे आवाज लगाई वैसे ही महिला ने छत से छलांग लगा दी। नीचे गिरने से महिला का सिर फटने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर मौका मुआयना कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए। लेकिन पहचान नहीं हो पाई। महिला के सिर पर बिंदी और मांग भरी होने से वो शादीशुदा लग रही है। मृतका ने सलवार कुर्ता पहन रखा है। इसके अलावा उसके पास कोई और दस्तावेज नही मिले है जिसे उसकी पहचान हो सके। पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास करने में जुटी है।