
जयपुर : राजस्थान के भरतपुर जिले के डीग थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह रेलवे पटरी के नजदीक युवक और युवती के शव मिले।
थानाधिकारी दौलतराम साहू ने बताया कि डीग-गोवर्धन-अलवर रेलवे मार्ग के किनारे बरई गांव के नजदीक सोमवार सुबह युवक-युवती के शव मिले।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश (23) और प्रिया (18) के रूप में की गई है।
साहू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच कथित प्रेम प्रसंग चल रहा था और वे रिश्ते में जीजा-साली थे।
साहू ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। इस संबंध में भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 174 के तहत वाद दर्ज कर जांच की जा रही है।