spot_img
HomeentertainmentHyderabad : ‘नाटु-नाटु’ को ऑस्कर पुरस्कार मिलने से गीतकार के परिवार के...

Hyderabad : ‘नाटु-नाटु’ को ऑस्कर पुरस्कार मिलने से गीतकार के परिवार के सदस्य प्रसन्न

हैदराबाद : तेलुगू फिल्म ‘‘आरआरआर’’ में ऑस्कर विजेता गीत ‘नाटु नाटु’ लिखने वाले गीतकार चंद्रबोस के परिवार के सदस्यों ने सोमवार को इस गाने को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलने को लेकर खुशी जतायी।

चंद्रबोस की पत्नी सुचित्रा ने अपने पति को एक ‘किताबी कीड़ा’ बताया, जिनका जुनून किताबें पढ़ना और ज्ञान प्राप्त करना है।

उन्होंने यहां पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि चंद्रबोस और (संगीत निर्देशक) कीरावानी जी ने भारत के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता है। (जश्न मनाने के लिए) मैं बस पति के लौटने का इंतजार कर रही हूं। मैं फूलों से उनका स्वागत करूंगी।’’

चंद्रबोस की बहन स्वरूपा ने कहा कि ‘नाटु-नाटु’ का ऑस्कर जीतना भारत के लिए गर्व की बात है।

निर्देशक एस. एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ ने अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर पुरस्कार जीत कर इतिहास रच दिया है।

‘नाटु-नाटु’ के गायक राहुल सिप्लीगुंज के माता-पिता ने संवाददाताओं से कहा कि ऑस्कर उनके लिए एक बड़ा तोहफा है और वे इस पुरस्कार को भगवान का आशीर्वाद मानते हैं।

इस बीच, अभिनेता चिरंजीवी ने संवाददाताओं से कहा कि यह गर्व की बात है कि तेलुगू फिल्मों की उत्कृष्टता को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है क्योंकि तेलुगु फिल्मों को कभी भारत के भीतर ही ‘मद्रासी’ के रूप में जाना जाता था।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर