Jaipur : कांस्टेबल भर्ती: समान पात्रता परीक्षा 2022 सीनियर सैकेंडरी लेवल के प्राप्तांक में भूतपूर्व सैनिकों को पांच प्रतिशत की शिथिलता

0
258

जयपुर : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 में विज्ञापित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकेंडरी लेवल)- 2022 में न्यूनतम प्राप्तांक में भूतपूर्व सैनिकों को प्रवर्गानुसार पांच प्रतिशत की शिथिलता प्रदान की गई है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय की ओर से संशोधित विज्ञप्ति जारी की गई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड सचिन मित्तल ने बताया कि 3 अगस्त 2023 को पुलिस मुख्यालय की ओर से कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की विज्ञप्ति जारी की गई थी। जिसमें वर्ष 2022 की सीनियर सैकेंडरी लेवल की समान पात्रता परीक्षा में प्राप्त न्यूनतम प्राप्तांक सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 120 अंक, अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 108 अंक और टीएसपी के लिए 90 अंक निर्धारित किए गए थे।

एडीजी ने बताया कि संशोधित आदेश के अनुसार सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के भूतपूर्व सैनिको के लिए समान पात्रता परीक्षा में न्यूनतम प्राप्तांक 120 अंक के स्थान पर 105, अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए 108 अंक के स्थान पर 93 और टीएसपी के लिए 90 अंक के स्थान पर 75 अंक निर्धारित किए गए है।

एडीजी मित्तल ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को प्रवर्ग अनुसार निर्धारित प्राप्तांक में पांच प्रतिशत की शिथिलता दी गई है। राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार कांस्टेबल भर्ती 2023 में भूतपूर्व सैनिकों को उक्त शिथिलता प्रदान कर संशोधित आदेश जारी किए गए हैं।