spot_img
Homecrime newsJaipur/Churu : पुलिस ने 5.58 लाख रुपए के नकली नोट पकड़े

Jaipur/Churu : पुलिस ने 5.58 लाख रुपए के नकली नोट पकड़े

जयपुर/चूरू : चूरू जिले की सालासर थाना पुलिस की टीम ने नाकाबंदी के दौरान बिना नंबरी बाइक सवार तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास मिले पिट्ठू बैग से 5 लाख 58 हजार 500 के जाली नोट व एक लैपटॉप बरामद किया हैं। गिरफ्तार आरोपी रामकिशन (26) व अमित कुमार (30) सारोठिया थाना सदर सुजानगढ़ एवं बाबू लाल (30) थाना जसरासर जिला बीकानेर के रहने वाले है।

पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव में जारी आचार संहिता की पालना के मध्य नजर सालासर की ओर से गौशाला के पास नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान बिना नंबरी बाइक पर आए तीन युवकों को रोका गया। आरोपी रामकिशन की तलाशी में 500 के 464 नोट कुल दो लाख 32 हजार की जाली मुद्रा, बाबूलाल के पास 500 के 222 नोट कुल एक लाख 11 हजार की जाली मुद्रा एवं अमित के पास 500 के 431 नोट कुल दो लाख 15 हजार 500 की जाली मुद्रा मिली। इस प्रकार 500 के कुल 1117 नोट के रूप में 5 लाख 58 हजार 500 की जाली मुद्रा बरामद की गई। पिट्ठू बैग से 85 हजार कीमत का एक लैपटॉप भी मिला। आरोपियों के पास मिली बाइक की कीमत करीब 1 लाख रुपए है।

एसपी नूनावत ने बताया कि समस्त जाली मुद्रा, लैपटॉप व बिना नंबरी मोटरसाइकिल की कीमत मिलाकर 7 लाख 43 हजार 500 को जब्त कर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से भारतीय जाली करेंसी कहां से प्राप्त की, कहां तैयार की गई और कहां-कहां वितरण किया गया के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में इनकी पूरी गैंग के खुलासा होने की संभावना है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर