
जयपुर: (Jaipur) भाजपा के राजस्थान प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने शनिवार को राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार पर परीक्षा पत्र लीक होने के मामलों को लेकर निशाना साधते हुए इसे प्रदेश के युवाओं के साथ विश्वासघात बताया।सिंह ने शनिवार को यहां भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित एक विरोध रैली को संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत शासन में एक-दो बार नहीं बल्कि 16 बार परीक्षा पत्र लीक होने की घटनाएं हुई हैं जो युवाओं के साथ धोखा है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार किसी काम की नहीं है। राजस्थान इतिहास का पहला राज्य होगा जहां 16 बार पेपर लीक की घटनाएं हो चुकी हैं। गहलोत बड़े-बड़े वादे करते हैं लेकिन काम नहीं करते।’’उन्होंने युवाओं से अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस को ऐसा धक्का दो कि वह खाई में गिर जाए और अगले 20-25 सालों तक सत्ता में वापस न आए।’विरोध रैली में बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता, पार्टी कार्यकर्ता और अन्य नेता उपस्थित रहे।