Jaipur / Bharatpur : कुलदीप जघीना गोलीमार हत्या मामला: हत्याकांड में शामिल चार आरोपितों को पुलिस ने धरा

0
107

जयपुर/भरतपुर : भरतपुर शहर के बहुचर्चित भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपित कुलदीप जघीना की हत्या करने के मामले में पुलिस ने वारदात के कुछ घंटों के बाद ही चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शेष रहे आरोपियों की तलाश में जुटी है। कुलदीप की बुधवार दोपहर रोडवेज बस से जयपुर से भरतपुर कोर्ट लाते समय जिले के हलेना थाना इलाके में बदमाशों ने गोलियों चलाकर हत्या कर दी थी।

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि भरतपुर शहर के बहुचर्चित भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपित कुलदीप जघीना की बुधवार दोपहर रोडवेज बस से भरतपुर कोर्ट लाते समय बदमाशों ने गोलियों चलाकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपित बबलू, सौरभ लुलहरा, विष्णु और धर्मराज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई में आरोपित बबलू और विष्णु चोटिल हुए है, जिन्हे धौलपुर रेफर किया गया है। साथ ही शेष रहे आरोपितों की तलाश में आईजी रूपिंदर सिंह,एसपी भरतपुर मृदुल कच्छावा खुद मॉनिटरिग कर रहे है।

गौरतलब है कि भाजपा नेता कृपाल सिंह जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपित कुलदीप जघीना उसके साथी विजयपाल को पुलिस बस से पेशी के लिए जयपुर से भरतपुर कोर्ट ले जाया जा रहा था। जैसे ही बस आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अमोली टोल प्लाजा पर रूकी तो दो बदमाश बस में चढ़े और पुलिसकर्मी के आंखों में मिर्ची पाउड़र डाल दिया और 15 राउंड फायर कर कुलदीप की हत्या कर दी और वहीं विजयपाल घायल हो गया।