Wednesday, September 27, 2023
HomeJaipurJaipur : जोधपुर का बनाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होगा सैटेलाइट चिकित्सालय में...

Jaipur : जोधपुर का बनाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र होगा सैटेलाइट चिकित्सालय में क्रमोन्नत

जयपुर: (Jaipur) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर की मण्डोर पंचायत समिति के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बनाड को सैटेलाइट चिकित्सालय में क्रमोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। यहां बेड्स क्षमता 30 से बढ़ाकर 50 की जाएगी।

गहलोत ने बाड़मेर जिले की पंचायत समिति फागलिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने तथा चित्तौड़गढ़ जिले की पंचायत समिति गंगरार के उप स्वास्थ्य केन्द्र सेमलिया चौराहा व पंचायत समिति भैंसरोड़गढ़ के उप स्वास्थ्य केन्द्र आगरा को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति भी दी है। गहलोत के निर्णय से स्वास्थ्य ढांचा मजबूत होगा तथा आमजन को स्थानीय स्तर पर बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर