Jaipur : जलमहल की पाल पर नाइट बाजार लगाने पर रोक

0
207

जयपुर : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की भोपाल बेंच ने जलमहल की पाल पर लगने वाले नाइट बाजार पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही अधिकरण ने प्रकरण में गठित तीन सदस्यीय कमेटी को कहा है कि वह जलमहल के पानी की गुणवत्ता को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश करे। अधिकरण ने यह आदेश राजेन्द्र तिवारी की ओर से दायर प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए दिए।

प्रार्थना पत्र में कहा गया कि हेरिटेज नगर निगम ने जलमहल की पाल पर नाइट बाजार लगाना शुरू किया है। यह क्षेत्र नाहरगढ़ सेंचुरी के तहत इको सेंसिटिव जोन के तहत आता है। ऐसे में यहां गैर वानिकी गतिविधियां शुरू करने से पहले वन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से अनुमति लेना जरूरी है। जबकि नाइट बाजार लगाने से पहले दोनों ही विभागों से अनुमति नहीं ली गई। नाइट बाजार के चलते जल महल में कचरा फेंका जा रहा है। जिससे वहां के पानी की गुणवत्ता खराब हो रही है और जलीय जीव प्रभावित हो रहे हैं। वहीं सुनवाई के दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिवक्ता अरविंद सोनी ने मामले में गठित जिला कलेक्टर, प्रधान वन संरक्षक और प्रदूषण बोर्ड के प्रतिनिधि की कमेटी रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में भी जलमहल की पाल को इको सेंसिटिव जोन में होना बताया गया और नाइट बाजार से यहां के पर्यावरण को खतरा बताया गया। रिपोर्ट को देखने के बाद अधिकरण ने नाइट बाजार पर रोक लगाते हुए कमेटी को जलमहल के पानी की गुणवत्ता की जांच करने को कहा है।