जगदलपुर : (Jagdalpur) जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम आसना के पास आज गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें बकावंड के क्षमापुर निवासी आरटीओ एजेंट सतेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष की मौत हो गई। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सतेंद्र सिंह अपने घर से आरटीओ कार्यालय के लिए निकले थे। आसना के पास कार का नियंत्रण खोने से यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने यातायात और कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी और घायल सतेंद्र को महारानी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।