जबलपुर : (Jabalpur) लोक व्यवहार में अपना संयम खो रहे शिक्षकों के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। एक निजी कॉलेज के शिक्षक द्वारा आज परीक्षा के दौरान छात्र की उत्तर पुस्तिका फाड़ दी गई। मामला है बनखेड़ी पाटन रोड़ स्थित लक्ष्मी बाई साहू कॉलेज (Lakshmi Bai Sahu College located on Bankhedi Patan Road) का जहां बी फार्मा के छात्र की एग्जाम के दौरान आंसरशीट फाड़े जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। उत्तर पुस्तिका फाड़े जाने से छात्र विचलित हो गया उसने जब इस बावत विरोध किया तो उसका आरोप है की शिक्षक ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया।
बी फार्मा चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र नितिन सिंह राजपूत (Nitin Singh Rajput) ने बताया कि उनके एग्जाम चल रहे हैं। परीक्षा के बाद कालेज की एक महिला शिक्षका ने उसके साथ विवाद करते हुए जमा की गई आंसरशीट को पूरी क्लास के सामने फाड़ दिया गया। वहीं एक अन्य शिक्षक से जब उसने शिकायत की तो उन्होंने भी उनके साथ अभद्रता करते हुए उसे भगा दिया। छात्र के समर्थन में काॅलेज पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आंसरशीट फाड़ने वाले टीचर्स पर कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्रदर्शन के दौरान कॉलेज परिसर में अफरा तफरी मची रही। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस की मौजूदगी में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से चर्चा करने प्रिंसिपल सारांश जैन (Saransh Jain) सामने आए। उन्होंने ने आंसरशीट फाड़े जाने की बात को स्वीकार करते हुए शिक्षकों के व्यवहार को अनुचित बताया। कहा कि दोषी दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। प्रिंसिपल के अनुसार संबंधित छात्र एग्जाम सेंटर में दुबारा मोबाइल फोन लेकर आया था। इसी बात पर विवाद हुआ था।