Jabalpur : जबलपुर- एनआइए की 13 इलाकों में दबिश, टेरर फंडिंग के इनपुट पर 100 संदेही 13 हिरासत में, अबू सलेम की पैरवी करने वाले को नोटिस

0
119

जबलपुर : नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने शुक्रवार देर रात जबलपुर के 13 इलाकों में छापा मारा । यह दबिश विदेशी हथियार और जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में की गई। इसका इनपुट भोपाल समेत दूसरे शहरों से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पुलिस पूछताछ में मिला था।

एनआइए टीम यहां आतंकी फंडिंग मामलों पर आरोपित जेल बंदी अब्दुल रज्जाक के साथी मकसूद कबाड़ी और वरिष्ठ अधिवक्ता आहद उल्ला उस्मानी के घर पहुंची थी। एनआइए टीम के साथ स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। टीम ने शहर में 13 स्थानों पर एक साथ छापा मार कार्रवाई करने में जुटी रही। करीब 100 से ज्यादा लोग संदेह के घेरे में आए हैं। कई लोगों को उठाकर अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ की जा रही है। कल देर रात शुरू हुई कार्रवाई करीब 12 घंटे तक चली। पूछताछ के बाद मनोरोगी मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद बिलाल को छोड़ दिया गया। वहीं एनआइए की टीम अधिवक्ता उस्मानी समेत करीब 13 लोगों को हिरासत में लेकर भोपाल रवाना हो गई है।

एनआइए की टीम में दिल्ली और भोपाल के करीब एक दर्जन आईपीएस अफसर और 200 पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने शहर के सिविल लाइन में दो जगह, बड़ी ओमती में पांच जगह और आधारताल में छह स्थानों पर यह कार्रवाई की ।इस कार्रवाई में एनआईए वरिष्ठ अधिवक्ता आहद उल्ला उस्मानी, उसके भाई अमान उल्ला उस्मानी और अमान के बेटे अरहम, सिविल लाइन निवासी शाहनवाज खान, नईम खान, कसूद कबाड़ी के परिवार के मामूर समेत छ: अन्य को गिरफ्तार कर ले गई है।

सूत्रों ने बताया बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन, बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े भोपाल टेरर फंडिंग मामले में एनआइए ने 25 मई को उत्तर प्रदेश में दो जगह भी छापेमारी की थी। इसके बाद जबलपुर में यह रेड की गई है। जेएमबी के 10 गिरफ्तार सदस्यों में छह बांग्लादेशी नागरिक हैं। ये अवैध रूप से भारत में घुसे और अपने सहयोगियों की मदद से जाली पहचान पत्र भी बनवा लिए।

एनआइए का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी 13 आरोपी देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था के विरुद्ध जिहाद करने के लिए कमजोर भारतीय मुस्लिम युवाओं को प्रभावित करने, कट्टरपंथी बनाने और प्रेरित करने में शामिल थे। उन्होंने मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और असम सहित विभिन्न राज्यों में मजबूत नेटवर्क बना लिया था। एनआइए ने हाल ही में प्रदेशव्यापी कार्रवाई करते हुए बड़वानी, सिवनी, भिंड और खंडवा आदि स्थानों में दबिश देकर संदिग्ध तत्वों को पकड़ा था। उनसे सघन पूछताछ की गई तो फॉरेन फंडिंग और हथियारों से जुड़े कई इनपुट हाथ लगे। जानकारों का कहना है कि इसी आधार पर एनआइए ने कार्रवाई की।

वहीं दो वर्ष पूर्व पुलिस ने अब्दुल रज्जाक के आवास पर दबिश दी थी। जहां बड़ी संख्या में हथियारों का जखीरा मिला था। दबिश के दौरान अब्दुल रज्जक और उसके भतीजे मोहम्मद शहबाज को गिरफ्तार कर घर की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान 12 बोर की पंप एक्सन गन, 12 बोर की दोनाली बंदूक, 315 बोर की रायफल, एक स्पोटिंग रायफल 315 बोर की, 0.22 बोर की अमेरिकन रायफल, इटली की रायफल के अलावा 12 बोर के 8 कारतूस, 315 बोर के 2 कारतूस और 15 बकानुमा चाकू मिले। जिसे जब्त करते हए आरोपित पर ओमती थाने में कार्रवाई की गई। इसमें विदेशी हथियार भी शामिल थे। इसके पूर्व जिला प्रशासन ने रज्जाक की पार्टनरशिप में संचालित अवैध रेस्टोरेंट पर बुल्डोजर चला दिया था। हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक अभी केन्द्रीय कारागार जबलपुर में बंदी है ।