जबलपुर : जिले के बेलबाग थानांतर्गत सोमवार सुबह शादी समारोह के दौरान हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पनागर से भानतलैया आई बारात में दो युवकों के बीच विवाद हो गया, कुछ ही देर में बाद विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, थाना बेलबाग थाना क्षेत्र में पनागर से रविवार की रात को बारात आई थी। इसी बारात में निक्की भी आया हुआ था, मोहित और निक्की का पुराना विवाद भी चला रहा था। सोमवार तड़के करीब तीन बजे शादी समारोह में अचानक ही निक्की और मोहित का विवाद हो गया और इसी विवाद के कारण निक्की ने मोहित पर चाकुओं से दनादन हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में परिवार वाले उसे लेकर इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक मोहित और आरोपित निक्की आपस में रिश्तेदार हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची बेलबाग थाना पुलिस ने निक्की के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक निक्की आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ पनागर थाने में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।