Itanagar : नेत्र रोग के मामले सामने आने पर कई जिला प्रशासन ने स्कूलों को किया बंद

0
117

इटानगर : अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर सहित कई जिलों में वायरल नेत्र रोग के मामले सामने आने के बाद कई जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है।

इटानगर राजधानी क्षेत्र (आईसीआर) प्रशासन ने राजधानी क्षेत्र के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को आगले 29 जुलाई तक पांच दिनों के लिए बंद करने का निर्देश आज जिला प्रशासन ने जारी किया है।

इटानगर के जिला उपध्यक्ष तालो पोटोम ने बताया कि जिला में नेत्र संबंधी रोग के बड़े पैमाने पर प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

इसके आलवा लोंगडिंग, तिरप जिला प्रशासन ने भी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया। इस महीने की 29 तारीख तक स्कूल बंद रहेंगे।