Islamabad : पाकिस्तान ने 6,500 से अधिक भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को वीजा जारी किए

0
132

इस्लामाबाद : (Islamabad) पाकिस्तान ने बैसाखी पर्व के अवसर पर इस साल 6,500 से अधिक भारतीय सिख श्रद्धालुओं को वीजा जारी किए हैं। इन तीर्थयात्रियों को 10 से 19 अप्रैल के बीच पाकिस्तान के प्रमुख गुरुद्वारों — पंजा साहिब, ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब — के दर्शन का अवसर मिलेगा।

पाक उच्चायोग ने जारी किए वीजा

पाकिस्तान में तीर्थयात्रा मामलों के प्रभारी साद अहमद वराइच ने जानकारी दी कि नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग ने भारतीय सिख श्रद्धालुओं को बैसाखी पर्व के लिए 6,500 से अधिक वीजा जारी किए हैं। उन्होंने इसे भारत-पाकिस्तान के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक सौहार्द को बढ़ावा देने वाला कदम बताया।

धार्मिक स्थलों की तीर्थयात्रा को प्रोत्साहन

वराइच ने कहा कि पाकिस्तान की वीजा नीति का मकसद विभिन्न धर्मों और संस्कृतियों के बीच पुल का निर्माण करना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पाकिस्तान, अपने देश में स्थित पवित्र स्थलों की तीर्थयात्रा को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेगा।

कटासराज मंदिर यात्रा के लिए भी दिए गए थे वीजा

इससे पहले पाकिस्तान उच्चायोग ने 154 भारतीय तीर्थयात्रियों को चकवाल जिले के प्रसिद्ध श्री कटासराज मंदिर की यात्रा के लिए भी वीजा जारी किए थे। यह यात्रा 24 फरवरी से 2 मार्च तक संपन्न हुई थी।

1974 प्रोटोकॉल के तहत होती हैं यात्राएं

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 1974 में हुए धार्मिक तीर्थयात्रा प्रोटोकॉल के तहत हर वर्ष हजारों भारतीय श्रद्धालु पाकिस्तान के धार्मिक उत्सवों में शामिल होने के लिए यात्रा करते हैं। इस पहल से दोनों देशों के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक संवाद को मजबूती मिलती है।