11.1 C
London
Sunday, June 4, 2023
HomeINTERNATIONALIslamabad : इमरान खान ने कहा-पाकिस्तान छोड़ने का कोई इरादा नहीं

Islamabad : इमरान खान ने कहा-पाकिस्तान छोड़ने का कोई इरादा नहीं

इस्लामाबाद: (Islamabad) मुल्क के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने शुक्रवार को साफ किया कि देश छोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है। साथ ही खान ने हुकूमत के नेताओं पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि न तो विदेश में उनकी संपत्ति है और न ही कोई कारोबार है, इसलिए विदेश क्यों जाऊं।

खान ने ट्वीट किया है, ‘मैं ईसीएल में अपना नाम डालने के लिए हुकूमत को धन्यवाद देना चाहता हूं। मेरी विदेश यात्रा की कोई योजना नहीं है, क्योंकि न तो विदेश में मेरी कोई संपत्ति या व्यवसाय है और न ही देश के बाहर कोई बैंक खाता है। कभी मुझे छुट्टी पर जाने का अवसर मिला तो मैं दुनिया में अपनी पसंदीदा जगह उत्तरी पहाड़ियों पर जाना चाहूंगा।’

उल्लेखनीय है कि मुल्क के गृह मंत्रालय के पास निकास नियंत्रण सूची (ईसीएल) होती है। यह सूची उन व्यक्तियों से संबंधित होती है, जिन्हें लंबित अदालती मामलों या अन्य कारणों से देश छोड़ने की अनुमति नहीं होती। संघीय सरकार ने गुरुवार को इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी समेत 80 लोगों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। इनके नाम नो-फ्लाई सूची में डाले गए हैं।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर