spot_img
HomeINTERNATIONALIslamabad : पाकिस्तान में संघीय सरकार ने 86 हजार मोबाइल फोन सिम...

Islamabad : पाकिस्तान में संघीय सरकार ने 86 हजार मोबाइल फोन सिम ब्लॉक किए

इस्लामाबाद : (Islamabad) पाकिस्तान में हाल ही में कम से कम 86 हजार मोबाइल फोन सिम को ब्लॉक किया गया है। इन सिम का इस्तेमाल राज्य विरोधी गतिविधियों में किये जाने का दावा किया गया है।

एआरवाई न्यूज चैनल के अनुसार संसदीय सचिव साजिद मेहदी (Parliamentary Secretary Sajid Mehdi) ने आज नेशनल असेंबली में आसिया नाज तनोली के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी खबरों के प्रसार के संबंध में लाए गए ध्यानाकर्षण नोटिस के जवाब में जानकारी दी कि राज्य विरोधी गतिविधियों के लिए कम से कम 86 हजार सिम ब्लॉक कर दिए गए हैं। संसदीय सचिव साजिद मेहदी ने स्वीकार किया कि संघीय सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं के प्रवाह पर अंकुश लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक अपराध अधिनियम में संशोधन करने का फैसला लिया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर एक टास्क फोर्स की स्थापना की गई है। दूसरी ओर, आईटी मंत्रालय ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर संघीय जांच एजेंसी की साइबर क्राइम विंग को आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किए गए अपराधों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार दिया है। अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय साइबर अपराध और जांच एजेंसी के नियमों को रद्द कर दिया गया है और इसकी शक्तियां फिर से संघीय जांच एजेंसी की साइबर अपराध विंग को हस्तांतरित कर दी गई हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर