Islamabad : पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट परिसर में विस्फोट

0
70

इस्लामाबाद : (Islamabad) पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आज उच्चतम न्यायालय परिसर (Supreme Court complex) में जबरदस्त विस्फोट हुआ है। पाकिस्तान के संचार माध्यमों में घायलों की संख्या एक समान नहीं है। विस्फोट से न्यायालय में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाकर बाहर भागे। संघीय सरकार और उच्चतम न्यायालय की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बम निरोधक दस्ता न्यायालय पहुंच चुका है।

डान अखबार ने अपनी रिपोर्ट में स्थानीय मीडिया के हवाले से कहा कि इस्लामाबाद स्थित उच्चतम न्यायालय (Supreme Court building in Islamabad) की इमारत में विस्फोट हुआ है। मीडिया ने इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना दी है, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में शुरुआत में कहा गया कि विस्फोट एक गैस सिलेंडर के कारण हुआ। बाद में कहा गया कि यह विस्फोट एक एयर कंडीशनर में हुआ। इस विस्फोट के कई वीडियो सामने आए हैं। इनमें न्यायालय की इमारत के कुछ हिस्सों का अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहा है। फर्श पर खून के धब्बे हैं। डान के विधि संवाददाता के अनुसार, यह विस्फोट बेसमेंट में स्थित एक कैफेटेरिया में हुआ है।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, उच्चतम न्यायालय के बेसमेंट कैफेटेरिया में एक गैस सिलेंडर फट गया। इससे इमारत हिल गई। चार लोग घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। विस्फोट के बाद वकील और अदालत के कर्मचारी इमारत खाली कर बाहर खुले क्षेत्रों में चले गए। इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक अली नासिर रिजवी उच्चतम न्यायालय पहुंच गए हैं। बम निरोधक दस्ता भी मौजूद है। जांच की जा रही है।

आज टीवी ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा कि उच्चतम न्यायालय की इमारत के बेसमेंट में एयर कंडीशनर की मरम्मत के दौरान विस्फोट हुआ। इसमें दो अधिकारी घायल हो गए। विस्फोट के तुरंत बाद अदालत के अधिकारियों ने इमारत के अंदर मौजूद सभी लोगों को बाहर निकालने का आदेश दिया। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां (Police and security agencies) ​​विस्फोट की प्रकृति और प्रभाव का आकलन कर रही हैं। उच्चतम न्यायालय के आसपास के इलाके को सील कर दिया गया है। अदालत के कर्मचारियों और आगंतुकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जांच के लिए बम निरोधक और सुरक्षा दल पहुंच गए हैं।

समा टीवी ने घटनास्थल से मिली शुरुआती रिपोर्ट के हवाले से कहा कि आज उच्चतम न्यायालय के बेसमेंट में गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट में आठ लोग घायल हो गए। सूत्रों ने पुष्टि की है कि यह विस्फोट इमारत के सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम की मरम्मत के दौरान हुआ।अचानक हुए विस्फोट से इमारत के अंदर अफरा-तफरी मच गई। वकील और अन्य कर्मचारी जान बचाकर बाहर भागे। रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट से कोर्ट संख्या छह का कामकाज बुरी तरह प्रभावित हुआ है। विस्फोट से पहले न्यायाधीश अली बकर नजफी और न्यायाधीश शहजाद मलिक (Judge Ali Baqar Najafi and Judge Shahzad Malik) मामलों की सुनवाई कर रहे थे। कहा जा रहा है कि ज़ोरदार विस्फोट की गूंज कोर्ट परिसर की निचली मंजिलों तक पहुंच गई। बचाव दल और सुरक्षाकर्मी कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंच गए।