spot_img

Islamabad: पाकिस्तान में पीटीआई की रैली में विस्फोट, चार की मौत, छह घायल

इस्लामाबाद:(Islamabad) पाकिस्तान के बलूचिस्तान के सिबी में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की चुनाव रैली के दौरान हुए बम विस्फोट में चार लोग मारे गए जबकि छह घायल हो गए। पुलिस और स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

प्रमुख समाचार पत्र डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, यह बम विस्फोट मंगलवार को हुआ। सिबी में जिला मुख्यालय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बाबर ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की। यह घटना आठ फरवरी को होने वाले आम चुनाव से ठीक नौ दिन पहले हुई। सिबी के एसएचओ जकाउल्लाह गुज्जर के अनुसार, घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। अधिकतर की हालत गंभीर है। इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

पीटीआई ने कहा है कि बम विस्फोट पार्टी समर्थित उम्मीदवार सद्दाम तरीन की चुनावी रैली में हुआ। तरीन एनए-253 (जियारत) निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। मृतकों में तीन कार्यकर्ता शामिल हैं।

New Delhi : महाभियोग की कार्यवाही के खिलाफ जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की

नई दिल्ली : (New Delhi) उच्चतम न्यायालय के जस्टिस दीपांकर दत्ता (headed by Justice Dipankar Datta) की अध्यक्षता वाली बेंच ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय...

Explore our articles