spot_img
Homecrime newsIndore : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुटी चार थानों की पुलिस

Indore : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में जुटी चार थानों की पुलिस

इंदौर : शहर के एरोड्रम के स्कीम नंबर 155 स्थित आईडीए बिल्डिंग के सामने खाली पड़े मैदान में बोरी में युवक की सिर कुचली लाश पुलिस ने शुक्रवार को बरामद की थी। जब बोरी से युवक का शव निकाला गया तो मृतक के हाथ पैर बंधे थे। मृतक की शनिवार की शाम तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। हत्या के कारणों में अवैध संबंध की आशंका है। इस अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझाने में चार थानों की पुलिस को सीसीटीवी फुटेज निकालने में लगाया गया है।

एडशिनल डीसीपी आलोक शर्मा ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली थी कि एरोड्रम थाना क्षेत्र के नंदबाग रोड पर स्कीम नंबर 155 स्थित आईडीए मल्टी के पास खाली मैदान में एक बंद बोरी में युवक का खून से सना शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे। यंहा मौजूद निगम के सफाईकर्मचारियों ने अफसरों को बताया कि खाली मैदान में लोग कचरा फेक जाते हैं हम उसी कचरे को उठाने पहुंचे थे । जब यहां पहुंचे तो बंद बोरी से काफी बदबू आ रही थी समीप जाकर देखा तो बंद बोरी से खून निकल रहा था। इस पर तत्काल पुलिस को सूचना दी। अफसरों की मौजूदगी में निगमकर्मचारियों से बंद बोरी को खुलवाया गया। बोरी के ऊपर बंधी रस्सी को खोलने में निगमकर्मचारियों को 20 से 25 मिनट का समय लग गया। जैसे ही बोरी खोली गई तो उसमें करीब 30 से 35 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ। उसके हाथ पैंर बंधे हुए थे और सिर कुचला हुआ था।

मामले में जोन-1 के डीसीपी विनोद कुमार मीना ने बाणगंगा, एरोड्रम, गांधीनगर और मल्हारगंज थाना पुलिस को जांच में लगाया है। पुलिस अपने-अपने क्षेत्र से सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है।

गुम इंसानों का रिकार्ड ढूंढ रही पुलिस

पुलिस ने अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं की है। ग्रामीण एवं नगरीय सीमा की पुलिस को गुमशुदा इंसानों का रिकॉर्ड देखने के लिए कहा गया है। डीसीपी के मुताबिक युवक की शिनाख्त होने पर आरोपितों की पहचान आसान होगी। उधर पुलिस को शक है युवक की हत्या अवैध संबंधों में भी हो सकती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर