spot_img
HomeAssamGuwahati : गुवाहाटी और न्यू तिनसुकिया से साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें

Guwahati : गुवाहाटी और न्यू तिनसुकिया से साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें

गुवाहाटी : गर्मियों के दौरान यात्रियों की आकस्मिक बढ़ोतरी को देखते हुए, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसीरे) गुवाहाटी और न्यू तिनसुकिया से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें चलाएगी। एक स्पेशल ट्रेन राजस्थान के श्री गंगानगर एवं गुवाहाटी के बीच और दूसरी न्यू तिनसुकिया एवं एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच संचालित होगी। ये दोनों ट्रेनें दोनों दिशाओं में 09-09 फेरों के लिए संचालित होंगी। यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों विशेष ट्रेनों में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच होंगे।

तदनुसार, ट्रेन संख्या 05636 (गुवाहाटी – श्री गंगानगर) स्पेशल 01 मई से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 18:15 बजे रवाना होकर शनिवार को श्री गंगानगर 03:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05635 (श्री गंगानगर – गुवाहाटी) स्पेशल 05 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को श्री गंगानगर से 13:20 बजे रवाना होकर बुधवार को गुवाहाटी 00:25 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन संख्या 05952 (न्यू तिनसुकिया – एसएमवीटी बेंगलुरु) स्पेशल 02 मई से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को 18:45 बजे न्यू तिनसुकिया से रवाना होकर रविवार को एसएमवीटी बेंगलुरु 09:00 बजे पहुंचेगी। वापसी में, ट्रेन संख्या 05951 (एसएमवीटी बेंगलुरु – न्यू तिनसुकिया) स्पेशल 06 मई से 01 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को एसएमवीटी बेंगलुरु से 00:30 बजे रवाना होकर बुधवार को न्यू तिनसुकिया 13:15 बजे पहुंचेगी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर