spot_img

Indore : इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज में छह वर्षों में 100 बोन मैरो का सफलतापूर्वक ट्रांसप्लांट हुआ

सहयोगी संस्थाओं एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम 25 जुलाई को

इन्दौर : इंदौर का महात्मा गांधी स्मृति मेडिकल कॉलेज प्रदेश का एकमात्र ऐसा शासकीय चिकित्सा संस्थान बन गया है, जहाँ बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट की सफलता के छह वर्ष की अवधि पूरी हो गई है। इन छह वर्षों में यहाँ के चिकित्सकों द्वारा 100 रक्त जनित बीमारी के मरीजों का बोन मैरो ट्रांसप्लांट करते हुये सफलतापूर्वक इलाज किया है।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर द्वारा वर्ष 2018 में रक्त जनित कैंसर एवं रक्त जनित अन्य बीमारियों के इलाज हेतु बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी उच्च स्तरीय इलाज की सेवा शुरू की गई थी। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संजय दीक्षित और सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल के अधीक्षक डॉक्टर सुमित शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि यहाँ 4 मार्च 2018 को पहला बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया गया था। अब तक 100 रक्त जनित बीमारी के मरीजों का बोन मैरो ट्रांसप्लांट कर इलाज किया गया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय चिकित्सा संस्थानों में सिर्फ इंदौर एमजीएम मेडिकल कॉलेज ही एकमात्र चिकित्सा संस्थान है, जहां इस तरह की उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर की इस उपलब्धि पर सहयोगी संस्थाओं एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने के लिए 25 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय इंदौर में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम मुख्य अतिथि नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, विशेष अतिथि जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट एवं सांसद शंकर लालवानी, विधायक गोलू शुक्ला, महापौर पुष्यमित्र भार्गव की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में एम्स नई दिल्ली से डॉ. तुलीका सेठ भी उपस्थित रहेंगी।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles