पटना : (Patna) इंडिगो संकट (Indigo crisis) अभी भी जारी है। पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Patna’s Jayprakash Narayan International Airport) से सोमवार को पांच उड़ानें रद्द की गई है। हवाई अड्डे पर रविवार को लगातार छठे दिन विमान रद्द होने से यात्री भारी परेशानियों का सामना कर कर रहे हैं। कई लोग साक्षात्कार या अन्य जरूरी कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो सके, जबकि कुछ दिनभर एयरपोर्ट का चक्कर लगाते रहे।
रविवार को इंडिगो की चेन्नई, बेंगलुरु, दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता समेत अन्य शहरों को जाने वाली 10 उड़ानें रद्द रही। इसके अलावा, जो विमान आए-गए वे भी आधे घंटे तक विलंबित रहे।
सोमवार को पटना एयरपोर्ट (Patna airport) से उड़ान भरने वाले पांच विमान रद्द किये गए हैं। इनमें मुख्य रूप से दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता की फ्लाइट शामिल हैं। यात्रियों को व्यक्तिगत तौर पर विमान रद्द होने या विलंबित रहने की जानकारी दी जा रही है।
इंडिगो संकट को देखते हुए पूर्व मध्य रेल (हाजीपुर) पटना से एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन कर रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए रविवार को संपूर्ण क्रांति और तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Sampoorna Kranti and Tejas Rajdhani Expresses) में एक-एक अतिरिक्त यात्री कोच लगाए गए। साथ ही एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क भी खोला गया है। हवाई यात्रियों के लिए डेडिकेटेड हेल्पलाइन नंबर 9771449159 जारी किया गया है।
दानापुर रेल मंडल के वरिष्ठ डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ (Danapur Railway Division Senior DCM Abhinav Siddhartha) ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से आनंद विहार टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। सोमवार को भी 02309 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन पटना से 20:30 बजे रवाना होकर अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसके अलावा तेजस राजधानी में थर्ड एसी का एक और संपूर्ण क्रांति में सेकंड एसी का एक अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है, जिससे दोनों ट्रेनों में यात्री कोच की संख्या 22 से बढ़कर 23 हो गई है। पटना एयरपोर्ट पर 24 घंटे हेल्प डेस्क की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे प्रभावित यात्रियों को राहत मिली है।
पिछले छह दिनों में पटना से करीब 180 फ्लाइट्स ऑपरेट नहीं हो पाई हैं। इस बीच, एयरलाइन ने दावा किया कि वह अपनी तय 2,300 डेली फ्लाइट्स में से 1,650 चलाने में कामयाब रही। इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि हालात सुधर रहे हैं और 10 दिसंबर तक नेटवर्क के स्टेबल होने की उम्मीद है।
8 से 11 दिसंबर के बीच पटना से 58 फ्लाइट्स कैंसिल रहेंगी
इंडिगो की कुल 29 जोड़ी फ्लाइट्स—कुल 58 फ्लाइट्स—पटना से 8 से 11 दिसंबर के बीच कैंसिल रहेंगी। इसमें दिल्ली सेक्टर की 12 जोड़ी, हैदराबाद के लिए 5 जोड़ी, और कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई के लिए 4-4 जोड़ी फ्लाइट्स शामिल हैं। 8 दिसंबर की रात का दिल्ली का हवाई किराया बढ़कर 13,200 हो गया है, और उस तारीख को दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद की सभी फ्लाइट्स पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं।



