इंफाल : (Imphal) मणिपुर पुलिस ने राज्य के काकचिंग , इंफाल वेस्ट, थौबल, बिष्णुपुर तथा टेंगनोपाल जिलों (Bishnupur and Tengnopal districts) में कानून उल्लंघन के सिलसिले में 245 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने आज बताया कि आवश्यक वस्तुओं के साथ एनएच -37 पर 350 तथा एनएच -2 पर 424 वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित की गई है। वाहनों की स्वतंत्र और सुरक्षित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़े सुरक्षा उपाय किए गए हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को व्यापक पैमाने पर तैनात किया गया है। पुलिस ने बताया कि पहाड़ी और घाटी दोनों में मणिपुर के विभिन्न जिलों में 142 नाके और जांच चौकियां स्थापित की गई है।



