spot_img

Mumbai : नासिक जिले में एसटी बस पलटने से 15 यात्री घायल

मुंबई: (Mumbai) नासिक जिले के नंदगांव तहसील में सकुरी फाटा के पास बुधवार को एक एसटी बस अचानक पलट जाने से 15 यात्री घायल हो गए हैं। सभी घायलों को नंदगांव ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार एसटी बस आज दोपहर में गिरना बांध से नंदगांव की ओर आ रही थी। जब बस सकुरी फांटा के पास पहुंची, तो बस में अचानक खराबी आ गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 55 यात्री सवार थे। इनमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे और अन्य यात्री शामिल थे। बस में सवार सभी स्कूली बच्चे चकोरी स्थित कर्मवीर भाऊसाहेब विद्यालय के हैं। इस घटना में कुछ स्कूली बच्चों सहित ड्राइवर शांताराम सोनवणे और वाहक योगेश गरुड़ घायल हो गए हैं।

Explore our articles