Thursday, December 7, 2023
HomeHowrahHowrah: वाहन पलटने से एक की मौत

Howrah: वाहन पलटने से एक की मौत

हावड़ा:(Howrah) पान लदे एक वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 11 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना मंगलवार सुबह हावड़ा जिला अन्तर्गत सलोप इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, व्यवसायियों का एक समूह मेचेदा से पान खरीदकर कार से कोलकाता आ रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पार करते समय टायर फटने से गाड़ी नियंत्रण खो बैठी और वाहन सड़क पर पलट गयी। वाहन में रखे पान और सुपारी सड़क पर बिखर गये। वाहन में सवार 12 लोगों में से एक की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर